Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

PCB ने घटाई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मियाद, तीन की जगह एक साल करने का फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की मियाद तीन साल से घटाकर एक साल करने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा है कि इससे पीसीबी को खिलाड़ियों को एकमुश्त फीस देने से राहत मिलेगी। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में बुलाई गई बैठक में ये बड़ा फैसला लिया। 

इस बैठक में पाकिस्तान के टेस्ट टीम के नए कोच जेसन गिलेस्पी, वनडे और टी20 के कोच गैरी कर्स्टन, असिस्टेंट कोच अज़हर महमूद, सलेक्टर मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। पीसीबी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार के बाद बोर्ड को ये बदलाव करना पड़ा है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सुपर एट में भी नहीं पहुंच पाया था।

मीटिंग में ये फैसला भी लिया गया कि अब सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा। सलेक्टर्स को भी नेशनल टीम में सलेक्शन से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने की नसीहत दी गई है। जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर को अपग्रेड करने पर भी पीसीबी काम कर रहा है। इस्लामाबाद और पेशावर में नए सेंटर बनाए जाएंगे और इनकी देखरेख की जिम्मेदारी जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन को सौंपी गई है।