Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH को हराकर IPL 2024 का खिताब किया अपने नाम

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैगराबाद को आठ विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया है। 

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के फैन अपनी-अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। 

केकेआर के फैन ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ की। केकेआर अब तक तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। 

टॉस हारने के बाद, केकेआर ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए एसआरएच को 113 रन पर ही रोक दिया। ये आईपीएल खिताबी मुकाबले में अब तक का सबसे कम स्कोर है।

केकेआर ने 114 रन के लक्ष्य को 57 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर 26 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली।