Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट से पहले नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। कीवी टीम पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। वो मैदान पर व्हाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी। वहीं टीम इंडिया के लिए ये नाक की लड़ाई है। भारतीय बल्लेबाजों के पास पिछले दो मुकाबलों में अपने निराशाजनक प्रदर्शन में सुधार करने का ये आखिरी मौका है।

कोहली और रोहित के अलावा ऋषभ पंत, शुभमान गिल और यशस्वी जयसवाल ने भी नेट पर खूब पसीना बहाया। तेज गेंदबाज आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर की देखरेख में गेंदबाजी की, जबकि के. एल. राहुल और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को नेट पर अच्छे शॉट्स लगाते देखा गया।

भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 12 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं हारी है। भारत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था। इस लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है।