भारतीय पैरालंपिक दल नई दिल्ली में गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अपने-अपने होटलों से रवाना हुआ।
पेरालंपिक में 29 मेडल जीतने वाले पैरालिंपियन पीएम से मिलने के लिए उत्साहित थे। वो सरकार से मिले सपोर्ट के लिए उन्हें शुक्रिया कहना चाहते थे। वे पीएम को देने के लिए कुछ उपहार भी लेकर गए थे।
पैरा आर्चर स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री से मिलना हमेशा मुझे उत्साह से भर देता है। मैं उनसे चौथी बार मिल रहा हूं और उन्हें तीर गिफ्ट करूंगा।"