Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

IND vs ENG: दूसरे वनडे में ऐसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें सब कुछ

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही थी. अब दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है, इसलिए टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर 1-1 की बराबरी पर आना चाहेगा. बता दें कि ये दोनों टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पूर्व अच्छी लय प्राप्त करना चाहेंगी. मुकाबला शुरू हो उससे पहले आइए जान लेते हैं कि कटक में पिच कैसी रहेगी, मैच में किसे जीत मिल सकती है और साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानें.

भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरा वनडे पिच रिपोर्ट

नागपुर की तरह कटक की पिच भी स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप रहने वाली है. आमतौर पर यहां गेंदों में कम उछाल देखने को मिलता है, इसलिए विशेष रूप से मेहमान टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होगा. रवींद्र जडेजा की तेज और फिरकी लेती स्पिन गेंदें यहां बहुत घातक सिद्ध हो सकती हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.