Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IND VS ENG: पहले ODI मैच में क्या होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11? जानें पूरी जानकारी

IND VS ENG: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (06 फरवरी 2025) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की और अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही संभालेंगे, वैसे तो स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल भी हैं, लेकिन वे बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। इस बात की संभावना काफी कम है कि उन्हें पहले मैच में मौका मिल पाए। इसके बाद नंबर तीन की जगह को पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए रिजर्व है। नंबर चार की अगर बात की जाए तो यहां पर खेलने के लिए दो दावेदार हैं।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। माना जा रहा है कि पहले मैच में श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। टीम में दो विकेटकीपर हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत। यहां भी बाजी पंत मार सकते हैं, यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो पहले मैच में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा