भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज टिटास साधु ने कहा है कि एक खराब मैच से उनकी टीम को खत्म नहीं माना जा सकता। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में करारी हार के बाद वापसी का भरोसा जताया।
पहले वनडे में भारत 100 रन पर ढेर हो गया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टिटास ने कहा कि एक मैच अच्छी या बुरी टीम नहीं बनाता। उनके मुताबिक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला जो उसके पक्ष में नहीं
गया।
टिटास ने कहा कि टीम इस बात की समीक्षा करेगी कि वे क्या बेहतर कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने इस साल बेहतरीन क्रिकेट खेला है और वो इस सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले टिटास साधु ने उम्मीद जताई कि भले ही परिस्थितियां थोड़ी अलग हैं लेकिन टीम उनसे तालमेल बिठाने में कामयाब होगी।