ओलंपिक 2024 में शामिल होने वाले भारतीय मुक्केबाजी दल में निखत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन के रूप में दो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के शामिल होने के बावजूद पदक रहित प्रदर्शन बेहद बुरा रहा। 50 किलोग्राम में दो बार की विश्व चैंपियन ज़रीन, 75 किलोग्राम में बोर्गोहन और और 2023 विश्व चैंपियनशिप में 71 किलोग्राम में ब्रॉन्ज जीतने वाले निशांत देव को इस बार भी पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
निशांत को छोड़कर, जिन्हें क्वार्टर फाइनल में विवादित रिजल्ट के बाद बाहर कर दिया गया था। दूसरे प्लेयर मसलन बोर्गोहन और ज़रीन को काफी संघर्ष करना पड़ा और 51 किलोग्राम में अमित पंघाल भी अपने पिछले फॉर्म को दोहराने में विफल रहे।
हालांकि बोर्गोहन और ज़रीन को चुनौतीपूर्ण ड्रॉ मिला, दोनों को अपने मैच के दूसरे दौर में विरोधियों का मजबूत सामना करना पड़ा। हालांकि, यह देखते हुए कि वे मौजूदा विश्व चैंपियन के रूप में गए थे, दोनों से ऐसी चुनौतियों पर काबू पाने या कम से कम मजबूत लड़ाई की उम्मीद की जा रही थी।
वहीं 54 किलोग्राम भार में प्रीति पवार ने मौजूदा वर्ल्ड सिल्वर मेडल विजेता येनी मार्सेला एरियास के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा।