भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन में अपील की सुनवाई पूरी हो गई है। किसी भी समय फैसला आ सकता है। विनेश को पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वेट कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई करार दिया गया था। उन्होंने इसी फैसले के खिलाफ कैस में अपील की है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को इस मामले पर सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। विनेश फोगाट ने अपनी अपील में लोपेज के साथ जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। विनेश का कहना है कि मंगलवार को हुए मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित 50 किलो सीमा के अंदर था। भारतीय पहलवान का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है।