Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

कैस में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई पूरी, कभी भी आ सकता है फैसला

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (कैस) के एडहॉक डिवीजन में अपील की सुनवाई पूरी हो गई है। किसी भी समय फैसला आ सकता है। विनेश को पेरिस ओलंपिक में 50 किलो वेट कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई करार दिया गया था। उन्होंने इसी फैसले के खिलाफ कैस में अपील की है।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को इस मामले पर सकारात्मक समाधान की उम्मीद है। विनेश फोगाट ने अपनी अपील में लोपेज के साथ जॉइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है। विनेश का कहना है कि मंगलवार को हुए मुकाबलों के दौरान उनका वजन निर्धारित 50 किलो सीमा के अंदर था। भारतीय पहलवान का पक्ष सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने रखा है।