उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बोलने और सुनने में अक्षम लड़कियों को सेल्फ डिफेंस का गुर सिखाए जा रहे हैं। मार्शल आर्ट और कराटे की ट्रेनिंग देने वाली रेड बेल्ट एकेडमी ने सेल्फ डिफेंस के लिए एक साल फ्री में ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। एकेडमी की कोशिश लड़कियों को सेल्फ डिफेंस में सशक्त बनाना है ताकि उनका कॉन्फिडेंस मजबूत हो सके।
एकेडमी के मुताबिक वे फिलहाल प्रयागराज में दिव्यांग लड़कियों को ट्रेनिग दे रहे हैं लेकिन जल्द ही वे यूपी के दूसरे शहरों में भी इसी तरह की पहल की शुरुआत करेंगे।