पेरिस ओलंपिक गेम्स के पांचवें दिन टेबल टेनिस के सिंगल्स मुकाबले में मनिका बत्रा का ऐतिहासिक सफर थम गया। बत्रा को अपने से ऊंची वरीयता वाली खिलाड़ी जापान की मियू हिरानो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीजा अकुला की वर्ल्ड नंबर वन चीन की सुन यिंग्शा से हार के साथ ही टेबल टेनिस के सिंगल्स मुकाबलों में भारत का सफर खत्म हो गया।
वहीं तीरंदाजी में भी भारत को निराशा मिली। अनुभवी भारतीय तीरंदाज तरूणदीप राय अपने व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व राउंड 32 के मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए।
भारत के एच. एस. प्रणय ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़ने के लिए आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ले डुक फाट की दमदार चुनौती का सामना किया और उन्हें हराकर आखिरी 16 में जगह बनाई। बॉक्सर निशांत देव ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 71 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया।