Breaking News

इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |   'एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हुआ हादसा', अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस वार्ता     |  

DC vs GT Head to Head: आज दिल्ली बनाम गुजरात का मैच, कौन मारेगा बाजी, जानें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न फिर से शुरू हो गया है। आज, रविवार, 18 मई को डबल हैडर है, यानी कि दो मैच खेले जाएंगे। आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) पर खेला जाएगा।

यह सीज़न का 60वां मैच होगा और दोनों ही टीमें इसे जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मज़बूत करना चाहेंगी। गुजरात के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं, तो दूसरी तरह दिल्ली के 11 मैचों में 6 जीत के साथ 13 पॉइंट्स हैं। दिल्ली का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था जिसका उसे 1 पॉइंट मिला था। पॉइंट्स टेबल में गुजरात दूसरे स्थान पर है, तो दिल्ली पांचवें स्थान पर। 

ऐसा रहा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 6 मैचों में भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मुकाबलों को अपने नाम किया है तो इतने ही मैचों को गुजरात टाइटंस की टीम भी जीतने में कामयाब रही है। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक मैच दिल्ली की टीम ने तो वहीं एक मैच को गुजरात टाइटंस की टीम ने जीता है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़ंत है जिसमें पिछले मुकाबले को गुजरात की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

डीसी बनाम जीटी पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ऐसी है जहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस सीजन में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 215 रहा है. डीसी नहीं चाहेंगे कि जीटी के टॉप तीन बल्लेबाजों के लिए जीवन बहुत आसान हो. डीसी की अपनी बल्लेबाजी भी काफी अस्थिर रही है और इसलिए इन बल्लेबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को छोड़ना उनके लिए उल्टा पड़ सकता है. एक और शानदार मैच की उम्मीद की जा सकती है.

DC Vs GT Playing 11 Predicted: संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन

गुजरात टाइटंस- जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया,  साई किशोर, राशिद खान, प्रसिद्धि कृष्णा, मोहम्मद सिराज