Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

पीएम मोदी से मिलने के उत्साहित है क्रिस गेल, बोले- उन्होंने अपने देश के लिए शानदार काम किया है

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर खुशी जताई है। आईपीएल में काफी क्रिकेट खेलने के बावजूद जमैका के इस दिग्गज खिलाड़ी की प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात होगी। गेल, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ भारत की यात्रा पर हैं। दोनों देशों के नेताओं की मंगलवार को होने वाली मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

क्रिस गेल ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हूं, मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला हूं, इतने सालों से भारत में हूं। उन्होंने अपने देश के लिए भी शानदार काम किया है और हमारे प्रधानमंत्री भी यहां हैं, इसलिए हम वास्तव में एक साथ मिलकर दोनों देशों के लिए काम कर सकते हैं और हम इसी के लिए यहां हैं।"