Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

2036 ओलंपिक : भारतीय ओलंपिक संघ ने आईओसी को आशय पत्र भेजकर मेजबानी की पेश

भारतीय ओलंपिक संघ ने 2036 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए देश की ख्वाहिश जताने से संबंधित आशय पत्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को सौंप दिया है। इस पत्र को एक अक्टूबर को सौंपा गया था।

अगले साल होने वाले आईओसी चुनावों से पहले मेजबानी पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। इस दौड़ में भारत को सऊदी अरब, कतर और तुर्किये जैसे कई दूसरे देशों से भी मुकाबला करना पड़ेगा। ये देश इस खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए खुद को मजबूत दावेदार के तौर पर पेश कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल पहली बार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के अपनी सरकार के इरादों के बारे में बात की थी। भारत की मेजबानी के दावे को आईओसी के मौजूदा प्रमुख थॉमस बाक का समर्थन भी हासिल है।भारत ने इससे पहले 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी। हालांकि, 2036 ओलंपिक के लिए अहमदाबाद को मेजबान शहर के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है।