Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

गाय को हर दिन रोटी खिलाने से मिलते हैं क्या फायदे, जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख...

हिन्दू धर्म में गाय को रोटी खिलाने का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है गाय में 33 करोड़ देवाताओं का वास होता है. हिन्दू मान्यताओं में गाय को मां का दर्जा दिया गया है.ऐसा माना जाता है कि आप हर दिन गाय को रोटी खिलाकर करोड़ों देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह भी मान्यता है कि गाय को रोटी, चारा या गुड़ आदि खिलाने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इससे कुंडली में पितृ और शनि दोष दूर होते हैं.आइए जानें इससे मिलने वाले कुछ मुख्य फायदे:

धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ:

  1. पुण्य की प्राप्ति – हिंदू धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। गाय को रोटी खिलाना पुण्यकारी कार्य माना जाता है और इससे व्यक्ति के पापों का नाश भी होता है।

  2. शनि और राहु-केतु के दोषों से मुक्ति – शास्त्रों के अनुसार, गाय को नियमित रोटी या गुड़-मिश्रित रोटी खिलाने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष शांत होते हैं, खासकर शनि, राहु और केतु से संबंधित।

  3. गृह कलह में शांति – मान्यता है कि घर के सदस्य अगर रोज सुबह मिलकर गाय को रोटी खिलाते हैं तो घर में सौहार्द बना रहता है।

सामाजिक लाभ:

  1. दयाभाव और सेवा की भावना – जानवरों की सेवा करने से व्यक्ति के अंदर करुणा और सेवा-भावना विकसित होती है।

  2. गौशालाओं का समर्थन – यदि आप किसी गौशाला में गायों को रोटी खिलाते हैं तो ये संस्था को भी सहारा मिलता है।

 मानसिक और भावनात्मक लाभ:

  1. सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव – रोज सुबह किसी प्राणी की सेवा करना एक प्रकार का ध्यान (meditation) है, जिससे मानसिक शांति मिलती है।

  2. आत्मसंतोष और सुकून – जब आप बिना किसी स्वार्थ के किसी को कुछ देते हैं, तो जो सुकून मिलता है, वो अनमोल होता है।

गाय को रोटी खिलाने के धार्मिक और आध्यात्मिक फल के अलावा अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण देखें तो गाय को रोटी खिलाने से समाज और पर्यावरण को भी लाभ होता है, मानवता का विकास होता है और गौ-पालन और संरक्षण को बढ़ावा मिलता है.