नवरात्र पर इस बार देवी पूजा व व्रत करने वालों को पूजा के नैवेद्य व फलाहार के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। पूजा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नारियल का दाम इस बार 80 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। वहीं काजू और बादाम की कीमत 200 से 300 रुपये बढ़ गई है। मखाना पहले ही 1200 से 1800 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
नवरात्र का पर्व तीन अक्तूबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में बाजार सज गए हैं। पूजन सामग्री के साथ फलाहार व सूखे मेवे बाजार भी गर्म है। सूखे मेवों व फलाहार का थोक व्यापार करने वाले पांडेयगंज के कारोबारी प्रशांत गर्ग का कहना है कि नारियल गोला, काजू व बादाम के दाम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बढ़े हैं। इसकी वजह वह सालाना महंगाई वृद्धि दर को बताते हैं।