सावन के चौथे सोमवारी को देश भर के शिव मंदिरों में आस्था की बयार बह रही है. मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज बाबा महाकाल आधा घंटा पहले जागे. रात 2:30 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए. मंदिर का परिसर बाबा महाकाल के जयकारे से गूंज उठा.
बाबा महाकाल की भस्म आरती वैसे तो सुबह 3 बजे शुरू होती है, लेकिन आज श्रावण मास के चौथे सोमवार के विशेष महत्व के चलते बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए आधा घंटा पहले जागे. हजारो भक्त बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए.