Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

'हिंदू राष्ट्र' का आह्वान करने वाले धीरेंद्र शास्त्री को RJD ने किया खारिज, BJP ने किया बचाव

Bihar: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री उर्फ ​​बागेश्वर बाबा की ओर से भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करने की वकालत करने पर बीजेपी और आरजेडी में वाकयुद्ध छिड़ गया। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, "बाबा का कथन कहीं से गलत नहीं है। हिंदू-मुसलमान के नाम पर देश का विभाजन हुआ तो ये देश कौन चीज हुआ। मुसलमान भाई को पाकिस्तान मिला तो ये हिंदू राष्ट्र है ही, बाबा उसमें ऊर्जा भरना चाह रहे हैं।"

वहीं, राजद विधायक ने कहा, "देखिए अब तो चुनाव आया, तमाम ऐसे बाबा हैं, जो अपनी बाते करेंगे लेकिन मुद्दा क्या है इस देश का और बिहार का। बिहार का मुद्दा है कि बिहार से पलायन कैसे रूके। इसके पहले भी तोगड़िया जी आए लेकिन बिहार बिहार है। यहां इनकी दाल गलने वाली नहीं है। बिहार के लोग बुद्धिजीवी हैं।"

29 साल के धीरेंद्र शास्त्री भारत को "हिंदू राष्ट्र" बनाने की जरूरत के बारे में बोल रहे हैं, जिस पर बीजेपी विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, जिनका दावा है कि भगवा पार्टी धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए उन्हें आगे बढ़ा रही है।