Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

तमिलनाडु में वैकुंठ एकादशी की तैयारियां जोरों पर, 100 से ज्यादा श्रद्धालु बना रहे हैं प्रसाद के लिए लड्डू

तमिलनाडु के नमक्कल जिले के पल्लीपलायम में श्री आदिकेशव पेरुमल मंदिर में 10 जनवरी को होने वाले वैकुंठ एकादशी समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।एकादशी समारोह के लिए 100 से ज्यादा श्रद्धालु लड्डू तैयार करने में लगे हुए हैं। इन लड्डुओं को समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा।

वैकुंठ एकादशी को मुक्कोटि एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। दक्षिण भारत में रहने वाले हिंदुओं का ये प्रमुख त्योहार है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इसका बहुत ज्यादा आध्यात्मिक महत्व है।