तमिलनाडु के नमक्कल जिले के पल्लीपलायम में श्री आदिकेशव पेरुमल मंदिर में 10 जनवरी को होने वाले वैकुंठ एकादशी समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।एकादशी समारोह के लिए 100 से ज्यादा श्रद्धालु लड्डू तैयार करने में लगे हुए हैं। इन लड्डुओं को समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा।
वैकुंठ एकादशी को मुक्कोटि एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। दक्षिण भारत में रहने वाले हिंदुओं का ये प्रमुख त्योहार है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और इसका बहुत ज्यादा आध्यात्मिक महत्व है।