उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी़। श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अधिकारियों और राज्य सरकार की तरफ से किए गए इंतजाम की सराहना की।
कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि घाट तक जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में तीर्थयात्री सरकार से विशेष सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं।
आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है.