Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

PM मोदी 5 फरवरी को जाएंगे प्रयागराज, महाकुंभ में करेंगे पवित्र स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. इससे पहले उनके प्रोटोकॉल में बदलाव किया गया है. नये प्रोटोकाल के मुताबिक, अब पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे. पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे. पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन से पहले सोमवार को टीम ने रिहर्सल किया. वहीं, पीएम मोदी से पहले एक बार फ‍िर आज सीएम योगी महाकुंभ पहुंच रहे हैं. वह महाकुंभ की तैयारियां परखेंगे. बता दें कि पांच फरवरी को ही दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी है. 

नये प्रोटोकाल के मुताबिक, पीएम मोदी पांच फरवरी को सुबह करीब 10.30 बजे महाकुंभ पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भूटान के नरेश भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी महाकुंभ में संगम पूजन, आरती और स्नान के बाद दिल्‍ली लौट जाएंगे. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके बाद पांच फरवरी को भी पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए सीएम योगी प्रयागराज आ सकते हैं.  

बता दें कि इससे पहले 2019 के कुंभ के दौरान पीएम मोदी संगम में डुबकी लगाई थी. पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था. इस दौरान कुंभ में लगे करीब 20 हजार से सफाईकर्मियों को पुरस्कृत भी किया था. साथ ही प्रधानमंत्री ने नाविकों, सुरक्षा में लगे जवानों को भी सम्मानित किया था.