Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

प्रधानमंत्री मोदी आज श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के वडताल में स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को सुबह लगभग 11:15 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वे सभा को संबोधित भी करेंगे।"

वडताल का श्री स्वामीनारायण मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक कल्याण कार्य करने से जुड़ा हुआ है।

इस मंदिर का निर्माण सद्गुरु श्री ब्रह्मानंद स्वामी और सद्गुरु श्री अक्षरानंद स्वामी ने करवाया था। ये मंदिर कमल के आकार में बनाया गया है, जो सभी धर्मों के बीच सद्भाव की भावना का प्रतीक है।