Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट: हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ही निपटाए जाएंगे जैन समाज के वैवाहिक विवाद

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच ने सोमवार को कहा कि जैन समुदाय को 2014 में अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बावजूद वे हिंदू विवाह अधिनियम के दायरे में है। उच्च न्यायालय इंदौर परिवार न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के आठ फरवरी के आदेश के खिलाफ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश ने हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13-बी के तहत जैन समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 37 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसकी पत्नी (35) के आपसी सहमति से तलाक के आवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

अपने आदेश में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जैन समुदाय को 2014 में सरकार द्वारा अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने के बाद, इस धर्म के किसी भी अनुयायी को "अपने धर्म के विपरीत मान्यता रखने वाले किसी भी धर्म" से संबंधित पर्सनल लॉ का लाभ देना उचित नहीं लगता है।