सर्दियों में स्किन के साथ-साथ बालों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सर्दियों में अक्सर बाल ड्राई, बेजान और रूखे हो जाते हैं. ऐसे मौसम में स्किन और बालों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. सर्दियों में बाल बांधकर रखना चाहिए इससे बाल अच्छे रहते हैं. सर्दियों में खूब पानी पीना चाहिए इसके साथ-साथ बाल में हाइड्रेडिंट मास्क बालों में जरूर लगाएं. इसके अलावा अपने बालों के हिसाब से शैंपू और कंडीशनर अप्लाई करें. बालों को ज्यादा से ज्यादा देखभाल की जरूरत है. सर्दियों में बालों की खास देखभाल की जरूरत है.
कई महिलाएं बाल खोलकर रखना पसंद करती हैं तो कुछ उसे बांधकर. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाल खोलकर रखने से टूटने की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए बाल बांधने की सलाह दी जाती है. रात में सोते समय भी बालों को बांधकर ही सोने की सलाह दी जाती है. हालांकि, बाल खोलकर रखना है या बांधकर यह उस महिला पर डिपेंड करता है कि वह क्या चाहती है. कई बार महिलाएं शिकायत करती हैं कि बाल खोलकर सोने से सुबह तकिए पर उन्हें ज्यादा बाल मिलते हैं लेकिन बांधकर सोने से कम टूटते हैं.
सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें?
1. बालों को ट्रिम करें
बालों की देखभाल करने के लिए समय-समय पर ट्रिमिंग करवाना बहुत जरूरी होता है। आप बालों को सही बनाए रखने के लिए 4 से 8 सप्ताह के बीच में बालों को ट्रिम करवा सकते हैं। बालों की केयर करने के लिए बालों को ट्रिम करवाना बहुत अच्छा तरीका है। जब बालों को ट्रिम किया जाता है, इससे बालों की ड्राईनेस कम होगी। दोमुंहे बालों की समस्या कम होगी और बालों का विकास भी होगा।
2. हीट स्टाइलिंग से बचें
अकसर लोग बालों को सूखाने के लिए ड्रायर का यूज करते हैं। लेकिन आपको बालों को प्राकृतिक तरीके से ही सूखाना बेहतर होता है। इसलिए बालों को सूखाने के लिए आपको हीट स्टाइलिंग से बचना चाहिए। हीट स्टाइलिंग से बचना जरूरी होता है, क्योंकि इससे बाल ड्राई और रूखे हो सकते हैं।