हर साल में चार बार नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) का पर्व मनाया जाता है, जिसमें से दो प्रकट नवरात्र होते हैं, जिन्हें चैत्र और शारदीय नवरात्र के रूप में जाना जाता है। वहीं माघ और आषाढ़ महीने में आने वाले नवरात्र को गुप्त नवरात्र कहा जाता है। नवरात्र का आठवां और नौवा दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इन दोनों ही तिथियों पर कन्या पूजन का विधान है।
इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होने जा रही है। इस दिन घट स्थापना का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है -
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 13 मिनट से सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों का कैलेंडर (Chaitra Navratri Calendar 2025)
- दिन (Day) तिथि (Date) वार देवी पूजा (Devi Puja)
- पहला दिन 30 मार्च 2025 रिववार मां शैलपुत्री
- दूसरा दिन 31 मार्च 2025 सोमवार मां ब्रह्मचारिणी
- तीसरा दिन 01 अप्रैल 2025 मंगलवार मां चंद्रघंटा
- चौथा दिन 02 अप्रैल 2025 बुधवार मां कूष्मांडा
- पांचवा दिन 03 अप्रैल 2025 गुरुवार मां स्कंदमाता
- छठवां दिन 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार मां कात्यायनी
- सातवां दिन 05 अप्रैल 2025 शनिवार मां कालरात्रि
- आठवां दिन 06 अप्रैल 2025 रविवार मां महागौरी
- नौवां दिन 07 अप्रैल 2025 सोमवार मां सिद्धिदात्री