Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

भारत और कुवैत के रिश्तों में आएगी मजबूती, दोनों देशों ने मिलकर लिया ये फैसला

भारत और कुवैत के रिश्तों में अब और मजबूती आएगी. दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक संयुक्त आयोग का गठन किया है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया ने द्विपक्षीय बैठक में यह फैसला लिया. कुवैत के विदेश मंत्री अली अल-याह्या तीन दिसंबर की रात दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, उर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और राजनयिक क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने पश्चिम एशिया की स्थिति सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. जयशंकर और याहया ने ज्वाइंट कमिशन फॉर कॉपरेशन (JCC) की स्थापना के लिए एमओयू साइन हुआ.

भारत और कुवैत में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

संयुक्त सहयोग आयोग द्विपक्षीय संबंधों के समग्र आयाम की व्यापक समीक्षा और निगरानी के लिए एक व्यापक तंत्र के रूप में कार्य करेगा. जेसीसी हाइड्रोकार्बन, स्वास्थ्य और वाणिज्य दूतावास संबंधी मामलों जैसे क्षेत्रों में मौजूदा कार्य समूहों की देखरेख भी करेगी. विदेश मंत्री के रूप में अब्दुल्ला अली अल याहया का यह पहला भारत दौरा था.

द्विपक्षीय बैठक के दौरान जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद के सफल नेतृत्व के लिए कुवैत को बधाई दी और कुवैत में भारतीय समुदाय की देखभाल के लिए अपने समकक्ष को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के बीच लंबे समय से दोस्ती है. हम व्यापार, निवेश, ऊर्जा, आईटी, संस्कृति और वाणिज्य दूतावास सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

याहया ने PM मोदी को बताया सबसे बुद्धिमान इंसान

अपने इस दौरे के दौरान याहया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कुवैती नेतृत्व की सराहना की. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को आगे बढ़ाने में विश्वास जताया. याहया ने पीएम मोदी को दुनिया भर के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को बेहतर स्तर पर पहुंचाया और मुझे यकीन है कि वह इसे जारी रखेंगे.