Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

पैरालंपिक समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक, जीत चुके हैं मेडल

गोल्ड मेडल जीतने वाले पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रीति पाल रविवार को होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे। 33 वर्षीय हरविंदर ने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रचा था। हरविंदर ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हरविंदर ने कहा कि समापन समारोह के दौरान भारतीय ध्वज पकड़ना उनके लिए सर्वोच्च सम्मान की बात की है जिसका उन्होंने सपना देखा था। 

उन्होंने कहा, "भारत के लिए गोल्ड जीतना ऐसा सपना था जो पूरा हो गया है। अब समापन समारोह में ध्वजवाहक बनने का सर्वोच्च सम्मान मिलना जो मेरा सपना था वो पूरा हो रहा है। ये जीत उन सभी लोगों की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे उम्मीद है कि मैं उन लोगों को प्रेरित करूंगा जो सपने पूरा करना चाहते हैं।"

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक शानदार रहा है और टीम ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत अब तक इन खेलों में छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ड के साथ कुल 26 मेडल जीत चुका है जो उसका पैरालंपिक में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में पांच गोल्ड सहित कुल 19 मेडल जीते थे।