कनाडा के टोरंटो में मीनियापोलिस से आ रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 18 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त विमान में 80 लोग सवार थे।घायलों को मामूली चोटें आई हैं। विमान अमेरिका के मीनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था।
हादसे के वक्त 65 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी। जिसकी वजह विमान असंतुलित होकर पलट गया। विमान में सवार सभी यात्री सकते में आ गए। हालांकि क्रू मेंबर्स ने सतर्कता दिखाते हुए सभी यात्रियों को जल्दी से विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। विमान ने दोपहर करीब 2:15 बजे रनवे पर लैंडिंग की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि विमान के पलटने समेत आग लगने और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो विमान पलटने के बाद का है। जिनमें विमान पलटा हुआ दिखाई पड़ रहा है और इमरजेंसी सर्विस की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। रनवे के चारों ओर बर्फ दिखाई दे रही है। अग्निशमन कर्मी विमान पर फोम डालकर आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने कहा, "हम बहुत आभारी हैं कि किसी की जान नहीं गई और बस मामूली चोटें आईं।" टोरंटो पियर्सन फायर चीफ टॉड एटकेन ने कहा कि 18 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है।
कनाडा: टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पलटा डेल्टा एयरलाइंस का विमान, सभी 80 यात्री सुरक्षित
You may also like

गोवा: भारत फ्रांसीसी नौसेना का 23 वां संयुक्त ऑपरेशन वरुण खत्म.

सचिन तेंदुलकर ने बिल गेट्स के साथ खेला 'क्रेनिस', 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात.

सीएम ममता बनर्जी लंदन के लिए रवाना, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में देंगी भाषण.

इजराइली सेना के आदेश के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा छोड़ा.
