केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। ये कच्चे जूट के पिछले एमएसपी से 315 रुपये प्रति क्विंटल यानी छह प्रतिशत ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला किया गया।
बैठक के बाद वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी। पीयूष गोयल ने कहा कि नया एमएसपी अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत रिटर्न को सुनिश्चित करता है जिससे जूट उत्पादकों को लाभ होगा। सरकार ने कच्चे जूट पर एमएसपी को 2014-15 के 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो 2.35 गुना वृद्धि है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कच्चे जूट का एमएसपी छह प्रतिशत बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया
You may also like

Gujarat: स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने बाजी मारी, कांग्रेस को 68 में से सिर्फ एक नगर पालिका मिली.

Kerala: कॉलेज में रैगिंग का एक और मामला, छात्र ने ‘बेरहमी से पिटाई’ करने का लगाया आरोप.

MP: महाकुंभ तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस इंदौर में पलटी, 10 महिलाएं घायल.

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की.
