ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल के लिए टाई-शूट में हंगरी की वेरोनिका मेजर ने भारत की मनु भाकर को हरा दिया। इससे मनु भाकर का एक ही ओलंपिक में तीन मेडल जीतने का सपना टूट गया। मुकाबले में भाकर ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ समय के लिए आठ निशानेबाजों में नंबर एक पोजिशन पर रहीं, लेकिन वो अपनी पोजिशन को होल्ड करके नहीं रख सकीं और आखिर में चार नंबर पर रहीं।
मनु भाकर ने कहा, "मैं तीसरे इवेंट के लिए भी बहुत अच्छी तरह से तैयार थी। ये शानदार प्रदर्शन था और पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने इन सभी दिनों में शानदार प्रदर्शन किया। आज मेरे लिए इससे बेहतर प्रदर्शन हो सकता था। ये चौथा पोजिशन था, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि मैं दो ब्रॉन्ज मेडल और भविष्य में और भी ज्यादा मेहनत करने और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने के लिए बहुत सारी प्रेरणा लेकर जा रही हूं।"
जॉयदीप करमाकर (पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन, 2012 लंदन), अभिनव बिंद्रा (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, 2016 रियो) और अर्जुन बाबूता (10 मीटर एयर राइफल, 2024 पेरिस ओलंपिक) और मनु भाकर ओलंपिक में मेडल जीतने वाले शूटरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।