Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वे लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हैं। मुझे पद की चिंता नहीं है। मुझे न्याय चाहिए, मुझे केवल न्याय मिलने की चिंता है। बता दें कि कोलकाता केस को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। राज्य सरकार हड़ताल कर रहे चिकित्सकों से बातचीत करने को तैयार है, लेकिन आज यानी गुरुवार को भी कोई सकारात्मक बात नहीं हो सकी है।
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की एक टीम को शाम पांच बजे मीटिंग के लिए बुलाया था। डॉक्टरों ने मांग की कि मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। इस पर सरकार राजी नहीं हुई। उसके बाद 30 सदस्यों की जगह 15 सदस्यों को मीटिंग के लिए बुलाया था। डॉक्टरों ने इस मीटिंग का बायकॉट कर दिया। इस दौरान ममता बनर्जी दो घंटे तक नबन्ना के कॉन्फ्रेंस हॉल में डॉक्टरों का इंतजार करती रहीं।