आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक के नतीजे आ गए हैं. सुबह 10 बजे नतीजे घोषित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बताया कि इस बार भी ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट फिलहाल 6.50% पर ही बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 4 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं. मतलब साफ है कि अभी आपके होम लोन, ऑटो लोन समेत तमाम तरह के कर्ज भी फिलहाल सस्ते नहीं होंगे.
बता दें कि RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में ब्याज दरों में बदलाव किया था. उस समय दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की गई थीं, तब से ये जस से तस बनी हुई हैं. बता दें कि गवर्नर शक्तिकान्त दास के मौजूदा कार्यकाल की आखिरी एमपीसी बैठक है. उनका कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
अपनी स्पीच में गवर्नर ने कहा कि आरबीआई पॉलिसी से लोगों के जीवन पर असर पड़ता है. RBI का प्राथमिक काम महंगाई को कंट्रोल करना है. पॉलिसी की फ्रैमवर्क ने ग्लोबल टेंशन के समय स्थिति को संतुलित रखा. मजबूत फेस्टिव डिमांड और ग्रामीण मांग में सुधार दिखा. लेकिन मंहगाई को लेकर चिंता बनी हुई है. मंहगाई का GDP ग्रोथ पर बुरा असर पड़ा. ग्लोबल चितांओ का असर मंहगाई पर पड़ सकता है. GDP ग्रोथ अनुमान से कमजोर रही. आरबीआई ग्रोथ और महंगाई में तालमेल बनाकर चलेगा.