Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

गोवा राज्यपाल ने सैनिक थॉमस चेरियन को श्रद्धांजलि दी, 56 साल बाद मिला उनका शव

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई गुरुवार को पत्तनमतिट्टा में सैनिक थॉमस चेरियन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनका शव हिमाचल प्रदेश में हुई विमान दुर्घटना के 56 साल बाद बरामद किया गया है। राज्यपाल ने सैनिक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। गुरुवार को थॉमस का शव घर लाया गया था।

सेना में 22 साल के क्राफ्टमैन चेरियन की मृत्यु 1968 में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे के पास सैनिकों को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से हो गई थी। हाल ही में चेरियन समेत चार लोगों के शव बरामद किए गए थे।