आज सुबह 5 बजकर 6 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए.. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. स्थानीय निवासियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा। इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है.