प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद 15 सितंबर को गुजरात के पहले दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी इस दौरे में एक बहुप्रतीक्षित सपने को पूरा करेंगे। वह अहमदाबाद में चलने वाली मेट्रो को गांधीनगर के लिए रवाना करेंगे। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRC) ने अहमदाबाद और गांधीनगर को मेट्रो से जोड़ने का कम पूरा कर लिया है।
गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने मेट्रो रेल नेटवर्क का निर्माण दूसरे चरण में किया है। इस रूट के दायरे में अहमदाबाद व गांधीनगर के जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसण, इनफोसिटी तथा सेक्टर 1 जैसे महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेट्रो रेल के दूसरे चरण के रूट का 16 सितंबर को गांधीनगर स्थित सेक्टर 1 से शुभारंभ करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।