Breaking News

बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |   दिल्ली धमाके में मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, आईसीयू में भर्ती बिलाल हसन ने दम तोड़ा     |   UP लोक सेवा आयोग ने किया RO/ARO 2023 मेंस एग्जाम की तारीख का ऐलान     |   ईडी की बड़ी कार्रवाई, JP इन्फ्राटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौर को किया गिरफ्तार     |   दिल्ली: महिपालपुर रैडिसन के पास ब्लास्ट की सूचना फर्जी निकली, DTC बस का टायर फटने से हुई थी तेज आवाज     |  

असम: बीपीएफ के हग्रामा मोहिलरी ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख के रूप में ली शपथ

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने रविवार को असम के कोकराझार जिले में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली। पूर्व मंत्री रिहान दैमारी ने भी खराब मौसम के बीच बोडोलैंड सचिवालय मैदान में आयोजित समारोह में उप-मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली। बीपीएफ ने बीटीसी चुनाव में 40 में से 28 सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। बीटीसी बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त परिषद है जिसमें चार जिले कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और उनके कई कैबिनेट सहयोगी और त्रिपुरा के टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा भी उपस्थित थे।