एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि गुरुवार को लंदन जा रहे उसके विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। विमानन कंपनी ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।’’
बयान में कहा गया है कि एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: एयर इंडिया ने विमान में सवार 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की
You may also like

बैंक और कुछ आईटी शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,500 अंक के पार.

अलीगढ़ में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF की बड़ी कामयाबी.

केरल ने अरब सागर में तेल रिसाव के लिए स्विस शिपिंग कंपनी MSC से 1.1 बिलियन डॉलर का मुआवजा मांगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर AIIMS में ली अंतिम सांस.
