Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के घेरे में घिरी अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डाउन     |   कर्नाटक HC आज BS येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द याचिका पर फैसला सुनाएगा     |   SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |  

हापुड़ में 1200 किलो फैक पनीर बरामद, खाद्य विभाग ने पनीर को मिट्टी में मिलाया

दीपावली का त्यौहार आते ही लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के लिए मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। ऐसे मिलावटखोर माफियाओं के खिलाफ सीएम योगी के निर्देश पर यूपी के सभी जिलों में खाद्य विभाग की टीम ने खास अभियान चलाया हुआ है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में खाद्य विभाग की टीम ने 1200 किलो पनीर को बुलडोजर की सहायता से मिट्टी में मिलाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वाइरल हो रहा है।

बुलडोजर की मदद से करीब 15 फीट का गढ्ढा खोदकर पनीर को मिट्टी में मिलाया गया है। करीब 3 लाख रूपये से ज्यादा की कीमत का यह पनीर टाटा मैक्स गाड़ी में लादकर हापुड़ से दिल्ली ले जाया जा रहा था। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रास्ते में ही गाड़ी को पकड़ लिया। खाद्य अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जब टीम ने पनीर को पकड़ा तो उसमें से रिफाइंड की स्मैल आ रही थी जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने पनीर का सैंपल लेते हुए करीब 1200 किलो पनीर को बीती रात को ही बुलडोजर बुलाकर नष्ट करा दिया। खाद्य विभाग की टीम मिलावटी पनीर तैयार करने वाले माफिया की तलाश में जुट गई है।