आजकल लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी का खतरा सता रहा है. हम बात करेंगे हेपेटाइटिस के कारण लिवर में किस तरह से इंफेक्शन बढ़ता है. हेपेटाइटिस के कारण लिवर में सूजन शुरू हो जाती है. एक समय के बाद लिवर फेलियर तक हो सकता है. यह कई दूसरी ऑटोइम्यून बीमारी के कारण भी हो सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेपेटाइटिस 4 तरह के होते हैं. हर तरह के हेपेटाइटिस एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. हेपेटाइटिस के कुछ मामले काफी ज्यादा गंभीर होते हैं. उस बीमारी के कारण लिवर डेमैज, लिवर फेलियर, सिरोसिस, लिवर कैंसर या मृत्यु का खतरा बढ़ता है. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक पूरी दुनिया में 354 मिलियन (35.4 करोड़) लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित होते हैं.