हम कैसा खाना खाते हैं और किस तरीके से खाते हैं, इन दोनों ही बातों का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। अगर दिल को हेल्दी रखना है और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रखना है, तो कुछ खास फूड्स से दूरी बनाना बहुत जरूरी है। यहां ऐसे 5 फूड्स बताए जा रहे हैं जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने में बड़ा रोल निभाते हैं — और जिन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए अगर आप हार्ट अटैक के खतरे से बचना चाहते हैं
तला-भुना खाना (Deep Fried Foods)
जैसे: समोसे, पकौड़े, फ्रेंच फ्राइज़, पूरी, चिकन फ्राय।
क्यों हानिकारक: इनमें ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट बहुत ज्यादा होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को बढ़ाता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को घटाता है।
2. घी, मक्खन और मलाई
जैसे: देसी घी में बना खाना, मलाई वाला दूध, मक्खन वाली रोटी।
क्यों हानिकारक: सैचुरेटेड फैट से भरपूर होते हैं, जिससे कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है। खासकर अगर पहले से फैटी लिवर या हार्ट डिजीज का रिस्क हो तो और भी खतरनाक।
3. प्रोसेस्ड मीट और रेड मीट
जैसे: बेकन, सॉसेज, कबाब, मटन।
क्यों हानिकारक: इनमें हाई लेवल का सैचुरेटेड फैट होता है जो सीधे तौर पर कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और हार्ट डिजीज का रिस्क दोगुना कर देता है।
4. बेक्ड और पैकेज्ड फूड्स
जैसे: केक, कुकीज, बिस्किट्स, नमकीन, चिप्स।
क्यों हानिकारक: इनमें हिडन ट्रांस फैट और शुगर होता है, जो ना सिर्फ कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है बल्कि वजन भी बढ़ाता है – और मोटापा हार्ट डिजीज का सबसे बड़ा कारण है।
5. शुगर से भरपूर ड्रिंक्स
जैसे: कोल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड जूस, एनर्जी ड्रिंक्स।
क्यों हानिकारक: ये लीवर पर असर डालते हैं, जिससे शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स और LDL कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।
हेल्दी रहने का आसान तरीका:
ओट्स, बादाम, अखरोट, हरी सब्जियां और फल को डाइट में शामिल करें।
रोज़ाना थोड़ी एक्सरसाइज ज़रूरी है — चाहे वो 30 मिनट की वॉक ही क्यों न हो।