प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना 'आयुष्मान भारत' का लाभ 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने नौवें आयुर्वेद दिवस और चिकित्सा के देवता माने जाने वाले धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रमुख पहल का अनावरण करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री दिल्ली में भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे। इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, दवा बनाने के लिए आयुर्वेदिक फार्मेसी, खेल चिकित्सा इकाई, केंद्रीय पुस्तकालय, आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला सेमिनार हॉल शामिल है। वो मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में अलग-अलग एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसमें जन औषधि केंद्र भी शामिल है।
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं, पीएम-एबीएचआईएम के तहत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक समेत नई दिल्ली और बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में एम्स में कई सुविधाएं और सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के इंदौर में ईएसआईसी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे और हरियाणा के फरीदाबाद, कर्नाटक के बोम्मासांद्रा और नरसापुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और आंध्र प्रदेश के अच्युतकपुरम में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं से तकरीबन 55 लाख ईएसआई लाभार्थियों को फायदा मिलेगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र को PM मोदी की बड़ी सौगात…आज करेंगे 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शुभारंभ
You may also like

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी रफ्तार, सीएम ने 151 नई गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी.

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में बनेगा 300 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल.

तमिलनाडु: करूर के वांगप्पालयम में बढ़ता कचरा बना स्वास्थ्य संकट, बच्चों को सांस की दिक्कतें.

समोसे, जलेबी और लड्डू पर चेतावनी लेबल लगाने के निर्देश नहीं दिए गए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया स्पष्ट.
