Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

लिवर को रखना है तंदुरुस्त तो पिएं ये 6 तरह के खास ड्रिंक्स

अच्छी जिंदगी के लिए लिवर का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। लेकिन आज के खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान की वजह से बहुत लोगों को लिवर की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। इसलिए हमें अपने डाइट में कुछ हेल्दी चीजों का शामिल करना जरूरी है। इसमें कुछ हेल्दी ड्रिंक भी शामिल है।

हल्दी दूध

हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में सालों से किया जा रहा है। हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो लिवर के सूजन को कम करता है और हमारे शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन प्रोसेस को बढ़ाता है। इसलिए हमे हमेशा एक गिलास गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पिना चाहिए।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। जो हमारे लीवर के लिए फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट लिवर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके साथ ही हमे ध्यान रखना चाहिए की ग्रीन टी का सेवन सही मात्रा में करे ताकी ये आपको किसी तरह से नुकसान न पहुंचा सके।

नींबू पानी

नींबू सहित कई खट्टे फलों को पानी में मिलाकर पीने से लीवर को साफ करने में मदद मिलती है। नींबू में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। जो लिवर को डिटॉक्स करते हैं। यह शरीर से एक्स्ट्रा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधे नींबू का रस निचोड़ कर पिएं।

खीरे का जूस

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है और यह लिवर को हाइड्रेट रखता है। लिवर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद करता है और उसके फंक्शन को बेहतर बनाता है साथ ही ये लिवर को साफ करने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है। खीरे के जूस में काला नमक मिलाकर पी सकते हैं।

ऑरेंज जूस

संतरे दुनिया में सबसे ज़्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक हैं। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है जो लीवर के एंजाइम को एक्टिव करता है, जिससे शरीर में जमा हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं। इसे खाने से शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है। इसके लिए आप ताजे संतरे का जूस बिना चीनी के पिएं, क्योंकि चीनी आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।

चुकंदर का जूस

चुकंदर का जूस आपके लीवर को डिटॉक्स करता है। चुकंदर का जूस एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो लिवर को डैमेज होने से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही, ये नाइट्रेट का भी एक अच्छा स्रोत है, जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और खून को साफ करने में मदद करता हैं।