Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

जिलाधिकारी ने किया हरिद्वार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज हरमिलाप जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जनरल वार्ड, ओटी डेंगू वार्ड समेत अस्पताल के सभी विभागों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाएं ठीक पाई गई है। डीएम ने कहा कि हरमिलाप जिला चिकित्सालय हरिद्वार का आज निरीक्षण किया गया है सभी वार्डो और ओपीडी सहित स्टाफ के बारे में जानकारी ली गई है।

अस्पताल में बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में है जो की निष्क्रीयोजन होने की प्रक्रिया में है इसको नए बने महिला ज़िला चिकित्सालय में 200 बेड की बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। शौचालय की साफ सफाई में कमी मिली है और काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो रही है इसके जल्द ही व्यवस्था कराए जाने के आदेश दिए हैं जिससे कि आम पब्लिक को कोई असुविधा न हो।