Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

मंकी पॉक्स के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मंकी पॉक्स के नए वेरिएंट को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी है।

नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता

प्रदेश में मंकी पॉक्स के नए स्वरूप से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों को इस बीमारी से सतर्क रहने को कहा गया है। मंकी पॉक्स के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन मरीजों को पहले अलग करने का फैसला लिया गया है जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो।