Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

एम्स ऋषिकेश आज से हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा

उत्तराखंड में इमरजेंसी मेडिकल सर्विस में सुधार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सरकार की तरफ से एम्स ऋषिकेश में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सर्विस शुरू होने जा रही है। इस एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करेंगे।

इस पहल के तहत दूरदराज के इलाकों से घायल मरीजों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा, ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके।

राज्य सरकार ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए एम्स ऋषिकेश और विमानन अधिकारियों के साथ साझेदारी की है। अकसर इन इलाकों में सड़क खराब होने की वजह से लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सर्विस में क्रिटिकल मरीज के इलाज के लिए ट्रेंड मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा।