Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

यूपी के 73 जिलों की 1372 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त

यूपी ने टीबी मुक्त होने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई हैं। यह पंचायतें राज्य के 73 जिलों की हैं। इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों को गांधी जयंती के अवसर पर संबंधित जिलों के डीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। महात्मा गांधी का कांस्य प्रतिमा के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप मिलेगा ताकि दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है।

विश्व को टीबी मुक्त करने के लिए 2030 का लक्ष्य निर्धारित है। मगर भारत सरकार ने देश को 2025 तक टीबी से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। यूपी भी इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में पंचायती राज संस्थाओं को टीबी मुक्त करने की मुहिम शुरू की गई है ताकि जनजागरूकता बढ़ाने के साथ ही प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके। राज्य सरकार ने टीबी मुक्त होने वाली पंचायतों को सम्मानित करने का फैसला किया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2023 में प्रदेश के 73 जिलों की 1372 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित किए जाने के लिए योग्य पाई गई हैं।

इन मानकों पर टीबी मुक्त हुईं पंचायतें 123

वायरल खबरें पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए मानक तय किए गए थे। इनके हिसाब से प्रति एक हजार की जनसंख्या पर कोई टीबी रोगी न हो। वहां प्रति 1000 की जनसंख्या पर कम से कम 30 संभावित रोगियों की बलगम जांच प्रतिवर्ष कर ली जाए। साथ ही यदि एक हजार की आबादी पर एक टीबी रोगी मिलता है तो उसे निःक्षय योजना की कम से कम एक किश्त का लाभ मिल जाए। उसकी नैट जांच हो जाए, नि.क्षय मित्र द्वारा उसे गोद ले लिया जाए तथा पूर्व में उपचारित 85 प्रतिशत से अधिक टीबी रोगी ठीक हो जाएं।