उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी नन्हें कसेरा का आपराधिक इतिहास है।
मुख्य आरोपी ने अधिकारियों को गुमराह करके एक ऐसे स्थान पर पहुंचा दिया जहां उसने हथियार छिपा रखा था। अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस टीम को ड्रग के स्थान पर ले जाने का नाटक किया लेकिन फिर भागने के लिए उन पर गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कुछ राउंड गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल घायल हो गया जबकि आरोपी के पैर में भी गोली लगी।पुलिस ने बताया कि आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।