Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के घेरे में घिरी अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डाउन     |   कर्नाटक HC आज BS येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द याचिका पर फैसला सुनाएगा     |   SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |  

भारत में तीन तरह का मौसम, कहीं बारिश, कहीं प्रदूषण, तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट

देश में इस समय 3 तरह के मौसम चल रहे हैं। राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली प्रदूषण, कोहरा और धुंध से जूझ रही है। दिवाली के 13 दिन बाद भी यहां AQI लेवल गंभीर कैटेगरी में है। मंगलवार सुबह 9.30 बजे AQI लेवल 229 रिकॉर्ड किया गया। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हिमालय से सटे राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट है। हालांकि, बर्फबारी अभी 4 हजार मीटर ऊंचे इलाकों में होगी।

बर्फबारी के कारण पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ सकती है। हिमाचल के रोहतांग दर्रे में पिछले दिनों हुई बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे है। सोमवार को पर्यटकों के कारण हाईवे जाम हो गया। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे ठंड और फिसलन भरी सड़कों से सावधान रहें, और यात्रा से पहले मौसम से अपडेट रहें।