Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

दिल्ली क्राइम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हुमा का दिखा दमदार अंदाज

Delhi Crime 3: नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है, अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसे देखकर पता चलता है कि इस बार कहानी पिछले दोनों सीजन से ज्यादा इंटेंस और खतरनाक होने वाली है। इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) का मुकाबला हुमा कुरैशी से होगा।

तीसरे सीजन में कहानी दिल्ली से आगे निकलती है, ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों की लड़कियों की तस्करी की जा रही है। इन लडकियों के बेचने का काम हुमा कुरैशी (बड़ी दीदी) करती हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मदारी शेफाली शाह (डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी) को मिलती है। बड़ी दीदी को पकड़ने के लिए डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ लग जाती हैं। तीसरा सीजन 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा। इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) का मुकाबला बड़ी दीदी (हुमा करैशी) से है।

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि हुमा कुरैशी सीरीज में विलेन की भूमिका में नजर आएंगी, ट्रेलर में उनका खूंखार अंदाज देखने को मिलता है, जो उनके किरदार के खतरनाक होने की गवाही देता है। ट्रेलर में कुछ मौकों पर हुमा अपने अभिनय से डराती हैं और उनकी बोली में हरियाणवी भी ठीक लग रही है। जबकि शेफाली शाह एक बार फिर दमदार अभिनय करती नजर आ रही हैं।

तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘दिल्ली क्राइम 3’ में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा, और जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।