हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल के श्रीनगर और पौड़ी परिसर में आज छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह 8.30 से लेकर दोपहर 12.30 तक हुआ। श्रीनगर परिसर में 6000 से अधिक छात्र अध्यक्ष सहित छात्र संघ का चुनाव करेंगे। तो वहीं पौड़ी में 850 छात्र, छात्र परिषद के गठन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही समृद्धि देवरानी ने बताया कि वे ऐसे छात्र संघ को चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रही है जो छात्र हितों में काम करें और पौड़ी परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में अपना योगदान दें। मुख्य चुनाव अधिकारी पीयूष सिंह ने बताया की पौड़ी कैंपस में 850 छात्र छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 तक किया गया। इसके बाद एक बजाकर 30 मिनट के बाद मतों की गणना शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मतों की गणना पूर्ण होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे और जीते हुए प्रत्याशियों को आज ही शपथ भी दिलवा दी जाएगी।